Portronics Bubble 3.0 Wireless Keyboard with Bluetooth + 2.4 GHz USB Receiver

अगर आप एक Wireless Bluetooth Keyboard खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपका इस लेख में स्वागत है। इस लेख में हम आपके सामने Portronics ब्रांड की और से आने वाले अभी अभी लोंच हुए Bubble 3.0 Wireless Keyboard के बारे में बात करेंगे


Portronics Bubble 3.0


Wireless Bluetooth Keyboad की बात करने जाए तो यहाँ हमने सबसे पहेले क्रम पर Portronics ब्रांड की और से आने वाले Bubble 3.0 Wireless Keyboard with Bluetooth + 2.4 GHz USB Receiver को रखा है। यह एक बेहतरीन Keyboard होने के सभी पहेलु पर एक दम खरा उतरता है आइये इसके कुछ मुख्य features के बारे में जान लेते है।

Portronics Bubble 3.0 Design

इस Keyboard की Design की अगर हम बात करे तो यह एक Full Size Keyboard है। यह आपको Num Pad देखने को मिल जायेगा। इतना ही नहीं इस Keyboard में आपको अपना Office वर्क अच्छी Productivity के साथ करने के लिए अलग से "Copilot Key" भी दी गई है। अगर आप अपने रोजमरा के ऑफिस वर्क में Microsoft Excel का यूज़ ज्यादा करते है तो इस Keyboard में दी जानेवाली "Copilot Key" आपके बड़े काम आ सकती है। साथ ही साथ इस Keyboard में आपको अपना मोबाइल या टेबलेट होल्ड करने के लिए अलग से स्पेस दी गई है जिसकी मदद से आप अपना मोबाइल और टेबलेट आसानी से Keyboard के अंदर ही होल्ड कर के आपना काम कर सकते है। यही नहीं यहाँ आपको अपना Keyboard एक सही ऊंचाई पर adjust करने के लिए भी Dual-Angle Adjustable Stand देखने को मिल जायेगा। जिसके मदद से आपका Typing Experiance बड़ा ही अच्छा होने वाला है। इस Keyboard में आपको scissor key देखने को मिल जाएगी जिसकी मदद से आप तेज़ Typing कर पायेगे और आपका दो Key के बिच में Travelling भी कम होगा।

Portronics Bubble 3.0_Copilot Key



Portronics Bubble 3.0 Multi Device Connectivity

इस Keyboard में आपको Multi Device Connectivity मिल जाएगी। जिसके चलते आप एक ही Keyboard का इसेताम्ल करते हुए अलग अलग device में swich कर सकते है। यहाँ आप एक साथ 3 ब्लूटूथ device के साथ 2.4 Ghz wireless dongle के माध्यम से भी अपने इस Keyboard को device से कनेक्ट कर सकते है। इतना ही नहीं इस Keyboard को आप एंड्राइड के साथ साथ IOS device के साथ भी बड़ी आसानी से कन्नेक्ट कर सकते है।

Portronics Bubble 3.0_Multidevice Support


Portronics Bubble 3.0 Bettery Life

इस keyboard में आपको Rechargeble Bettery देखने को मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप कई दिनों तक बिना इस keyboard को चार्ज किये अपने इस्तेमाल में बिना किसी दुविधा के ले सकते है। यही नहीं इस keyboard में आपको चार्जिंग के लिए Type C पोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने इस keyboard को बड़ी तेज़ी से चार्ज भी कर सकते है।

Portronics Bubble 3.0_Wild Competibility


Portronics Bubble 3.0 Other Features

इस keyboard के अन्य फीचर की बात करे तो इसमे आपको इस्तेमाल करने के लिए "Multimedia Keys" का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा। जिसकी मदद से आप अपनी काम करने की क्षमता को और बढ़ा सकते है।

इस बेहतरीन keyboard को खरीदने का अगर आपने मन बना लिया है तो आप इस keyboard के बारे में अधिक जानकारी हमारी निचे दी गई Affiliate लिंक के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है।

Portronics Bubble 3.0 Price Check

AmazonCheck Price
PortronicsCheck Price

Conclusion

इस लेख के माध्यम से हमने आपके सामने Portronics की तरफ से आने वाले Bubble 3.0 Keyboard के बारे में सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा की है। Office Keyboard की श्रेणी में यह Keyboard एक बहेतर विकल्प के तौर पर उभर के आया हुआ है। अगर आप एक किफायती और Wireless Keyboard की तलाश में ऑनलाइन सर्च कर रहे है तो यह Keyboard आपके लिए सही रहेगा। अगर आपको इस Keyboard के बारे हमारी दी गई जानकारी उपयुक्त लगी हो तो आप हमारे एक लेख को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेर कर सकते है। हम आपके लिए ऐसे ही लेख लाते रहेंगे जिसके चलते आपको एक सही उपकरण चुनने में आसानी हो।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.